दिल्ली यूनिवर्सिटी में हरियाणा की चौधर, बहादुरगढ़ के आर्यन बनें अध्यक्ष, जानिए चुनाव की पूरी डिटेल

SHARE

बहादुरगढ़ : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में हरियाणा का दबदबा एक बार फिर देखने को मिला है। बहादुरगढ़ के रहने वाले आर्यन मान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से चुनाव लड़ा और 28,841 वोट हासिल कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। उन्होंने NSUI उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों के बड़े अंतर से हराया।

आर्यन मान की ऐतिहासिक जीत के बाद बहादुरगढ़ में जश्न का माहौल है। शहर के लाल चौक पर समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ नाच-गाकर और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवि खत्री ने भी जश्न में हिस्सा लिया।

DUSU के 8वें अध्यक्ष बने मान

जीत के बाद आर्यन मान ने कहा कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के भरोसे पर खरा उतरेंगे और पूरी निष्ठा के साथ छात्रहित में काम करेंगे। वह हरियाणा से DUSU के 8वें अध्यक्ष बने हैं। हालांकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP को हार का सामना करना पड़ा। NSUI के राहुल झांसला ने गुरुग्राम के गोविंद तंवर को 8,792 वोटों से हराकर जीत हासिल की। बहादुरगढ़ के लोगों का कहना है कि आर्यन मान अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में हरियाणा के छात्रों की सशक्त आवाज बनेंगे।

कौन हैं आर्यन मान

DUSU चुनाव 2025 में अध्यक्ष पद जीत दर्ज करके आर्यन मान इतिहास रच दिया है। आर्यन मान ABVP से जुड़े छात्र कार्यकर्ता हैं। साल 2025 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों में ABVP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनकर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं। मान दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक करने के बाद फ़िलहाल लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं।