यमुनानगर। शराब के दामों काे लेकर ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। कही महंगे दामों पर शराब बेची जा रही है तो कही पर दूसरे ठेकेदार को नुकसान पहुंचाने के लिए कम दामों पर शराब बिक रही है। एक्साइज पालिसी का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। अब आबकारी एवं कराधान विभाग ने इस पर संज्ञान लिया है।
ठेकों की नियमित जांच की जा रही है। वीरवार की रात को जेल चौक स्थित शराब ठेके में अनयिमितताएं मिली। उसे सील किया जा रहा है। इससे पहले भी दो शराब ठेकों पर अनियमितताओं के चलते सील लगाई जा चुकी है।
जिले में 56 जोन में 112 शराब ठेके हैं। अधिकतर ठेकों को सबलेट किया गया है। नियमानुसार ठेकेदार ठेका सबलेट नहीं कर सकते। इसके साथ ही ठेकों पर नाम सहित शराब के दाम भी लिखने होते हैं लेकिन इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस बार ठेकेदार शराब की पेटियां नहीं दे रहे हैं।
मनमाने दाम शराब के वसूल रहे हैं। कई शराब ठेके पालिसी के तहत गलत लाेकेशन पर रखे गए हैं तो कई ठेके ऐसे हैं जो हाईवे से 220 मीटर की दूरी का उल्लंघन कर रहे हैं। सबलेट किए ठेकों के ठेकेदारों में इसको लेकर आपस में भी तनातनी बनी हुई है। जिसकी शिकायतें भी विभाग तक पहुंच रही हैं।
तीन ठेकों को किया जा चुका सील
पिछले पांच दिनों में तीन शराब ठेकों पर अनियमितताएं मिल चुकी हैं। जिन पर सील लगाई गई। हालांकि तीन दिन के लिए यह सील लगाई गई थी। इनमें मधु चौक का ठेका खुल चुका है। जेल चौक के ठेके पर बुधवार की रात सील लगाई गई। इसी तरह से प्रतापनगर में एक ठेके पर हाईवे से नियमित दूरी न होने पर सील लगाई गई।
इसके अलावा आठ ठेकों का निरीक्षण पिछले दिनों किया गया था। जहां आबकारी पालिसी का उल्लंघन हो रहा था। इन ठेकों का भी ब्रीच केस बनाकर मुख्यालय भेजा गया है।
आबकारी एवं कराधान अधिकारी आलोक पासी का कहना है कि ठेकेदार नियमानुसार कार्य करें। जहां भी पालिसी का उल्लंघन होगा। वहां कार्रवाई की जाएगी। नियमित ठेकों की जांच की जा रही है। वीरवार की रात को भी एक ठेका सील किया गया।