पानीपत : कुराड़ गांव के पास विनयश्री फैक्ट्री में लोहे के शेड पर लगी सोलर प्लेट को साफ कर रहे युवक की नीचे गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं सनौली खुर्द थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
कुराड़ गेट के पास एक कंबल फैक्ट्री में लगे करीब 50 फीट ऊंचे लोहे के शेड पर लगी सोलर प्लेटों को रिसपुर निवासी गुरचरण (28) साफ कर रहा था, लेकिन लोहे की शेड की टिन टूट गई, जिस कारण गुरचरण नीचे फर्श पर आ गिरा।
मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि फैक्ट्री में इससे पहले भी कई हादसे हो चूके है जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ महीने पहले भी एक श्रमिक मौत हुई थी।जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।