केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को घोषणा की कि सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद अब पाकिस्तान जाने वाला पानी अगले एक से डेढ़ साल के भीतर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को उपलब्ध कराया जाएगा। ‘आपदा में भी अवसर’ का उल्लेख करते हुए, खट्टर ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि निलंबित कर दी गई थी।
राष्ट्रीय राजधानी के जल निकासी मास्टर प्लान की शुरुआत के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान की ओर बड़ी मात्रा में छोड़ा जाने वाला पानी अब भारत के राज्यों को उपलब्ध कराया जाएगा।”
भारत ने अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में दशकों पुरानी इस संधि को निलंबित करने का फैसला किया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। वर्ष 1960 से प्रभावी यह संधि भारत तथा पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी तथा उसकी सहायक नदियों के जल वितरण और उपयोग को नियंत्रित करती है।