दिल्ली पुलिस द्वारा राजधानी में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी और ताबड़तोड़ ऐक्शन लगातार जारी है। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस के 500 पुलिसकर्मी की 40 टीमों द्वारा शुक्रवार रातभर की गई छापेमारी में 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान हथियार, ड्रग्स, शराब और नकदी बरामद की गई है।
डीसीपी (दक्षिण-पूर्वी दिल्ली) हेमंत तिवारी ने बताया, कि दिल्ली पुलिस संगठित अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत, दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात’ शुरू किया है। पिछले 24 घंटों में हमने 63 लोगों को गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट के तहत हमने 15 पिस्तौल, 24 जिंदा कारतूस और 16 खंजर-चाकू बरामद किए हैं।
डीसीपी ने आगे बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 9 मामले दर्ज किए गए हैं और 6338 क्वार्टर बरामद किए गए हैं। एनडीपीएस के तहत हमने लगभग 6 किलोग्राम गांजा, 51 ग्राम हेरोइन और 54 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है। ये सभी बरामदगी 15 थाना क्षेत्रों से की गई है। हमने लगभग 78,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।