CBI ने मनीषा के परिवार से फिर की पूछताछ, जांच में 17 दिन से जुटी टीम

SHARE

भिवानी: मनीषा की मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई टीम लगातार 17 दिन से जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार 4:15 बजे सीबीआई की टीम ढिगावामंडी स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पहुंची। बैंक अधिकारियों से बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के संबंध में भी पूछताछ की गई। शाम करीब 5:20 बजे सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ढाणी लक्ष्मण में मनीषा के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से दो घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई की टीम करीब शाम 7:20 बजे मनीषा के घर से लौटी।

सीबीआई की टीम तीन सितंबर से लगातार मनीषा की मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। गवाहों से पूछताछ में टीम उन सवालों को बार-बार दोहरा रही है जो लिखित बयानों में पहले दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा घटनास्थल पर भी दिल्ली की फॉरेंसिक टीम के साथ विस्तृत जांच की जा चुकी है। शुक्रवार को फिर सीबीआई के दो सदस्य गाड़ी में बैठे रहे, जबकि दो सदस्य बैंक में जाकर शाखा के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रहे थे। टीम ने मनीषा के परिवार के सदस्यों से केस के संबंध में विस्तृत पूछताछ की।

मनीषा के शव के तीन बार पोस्टमार्टम कराए गए। सीबीआई ने करीब 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। फिर भी 17 दिन बीत जाने के बाद कोई ठोस सबूत सीबीआई के हाथ नहीं लगा है।