पानीपत : पानीपत के जवाहर नवोदय विद्यालय में 10वीं कक्षा के छात्रों में बेंच को लेकर विवाद हो गया। बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। जब एक छात्र बीच-बचाव करने गया तो दूसरे छात्र ने उससे मारपीट कर कड़े से सिर में वार कर दिया। जिससे उसका सिर में गंभीर चोट आई है। घायल छात्र को स्कूल की गाड़ी से पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार क्लास में एक छात्र अपनी बेंच पर लेटा हुआ था। जिसकी पहले से ही तबीयत सही नहीं थी। जब अन्य छात्र लड़ाई कर रहे थे तो वह शोर सुनकर उन्हें रोकने गया तो एक छात्र ने उसके सिर पर कड़े से जोर से वार कर दिया। जिससे उसके सिर से काफी खून बहने लगा। घायल छात्र को पहले स्कूल की नर्स के पास ले जाया गया, जहां उसकी प्राथमिक चिकित्सा की गई। कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे स्कूल की गाड़ी से पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया।
घायल छात्र देव ने बताया कि झगड़ा कक्षा के हिमांशु, गगन और प्रिंस के बीच हुआ था। वे तो सिर्फ बीच-बचाव करने गया थो तो उन्होंने उस पर ही कड़े से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।