लाठी-डंडों से युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो बच्चों का पिता ईंट सप्लाई का करता था काम

SHARE

झज्जर : झज्जर के गांव बादली में एक युवक की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है ।  सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवाया गया।

जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 33 वर्षीय कर्मबीर पुत्र राजेंद्र निवासी गांव बादली जिला झज्जर के रूप में हुई है । मृतक विवाहित था जिसके दो बेटे हैं और वह ईट सप्लाई का काम करता था । कर्मबीर अपने साथी जयप्रकाश के साथ रात को करीब 10 बजे कार में सवार होकर घर जा रहा था इस दौरान दूसरी कार में सवार होकर आए बदमाशों ने कर्मवीर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें गहरी चोटे लगने के कारण कर्मबीर की मौत हो गई।

बादली थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बादली गांव के रहने वाले कर्मबीर पुत्र राजेंद्र जो ईट सप्लाई का काम करता था उसको ईट सप्लाई को लेकर चल रहे आपसी विवाद के चलते गांव के ही कुछ लोगों द्वारा चोटे मारी गई है जिसके कारण कर्मबीर की मौत हुई है, जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवाया गया ।

पुलिस द्वारा फिलहाल इस मामले में मृतक के साथी जयप्रकाश के बयान पर गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है l पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा l