सोसायटी में चोरी की वारदात, बंद फ्लैटों के ताले तोड़कर चोर ले उड़े लाखों का सामान

SHARE

 गुरुग्राम। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 पार्ट दो स्थित विजय रतन विहार सोसाइटी में चोरों ने दो बंद फ्लैटों को निशाना बनाया। उन्होंने सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। घटना शुक्रवार दोपहर की है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विजय रतन विहार सोसाइटी के फ्लैट नंबर 360 और 363 में चोरों ने चोरी की। फ्लैट नंबर 363 में रहने वाले उमेश कुमार ने बताया कि वह सेक्टर 82 स्थित नए फ्लैट में चल रहे काम का निरीक्षण करने के लिए रोज सुबह आते थे और रात को लौटते थे।

शुक्रवार शाम जब वह फ्लैट पर लौटे तो उन्होंने ताला टूटा हुआ पाया। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी नकदी और जेवरात चोरी हो गए। हालांकि, चोरी हुए सामान की सही कीमत का अभी पता नहीं चल पाया है। ब्रिगेडियर के फ्लैट नंबर 360 में भी ताला लगा था।

चोरों ने लोहे की रॉड से ताला तोड़कर अंदर से सामान चुरा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट टीम ने साक्ष्य जुटाए। चोरी की घटना के बाद सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सोसायटी के प्रवेश द्वार पर करीब तीन से चार सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बावजूद चोरी हो गई।

चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। सुरक्षा गार्ड के अनुसार, शुक्रवार दोपहर पौने दो बजे दो अज्ञात युवक सोसायटी में दाखिल हुए थे। चेकिंग के दौरान उन्होंने खुद को इलेक्ट्रीशियन बताया था। बताया जा रहा है कि यहां कई फ्लैटों में निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए उन पर शक नहीं हुआ। वे कंधे पर बैग भी टांगे हुए थे। पुलिस टीम सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।