कुरुक्षेत्र: देशभर में देवी शक्ति के उपासकों के लिए शारदीय नवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर, सोमवार से प्रारंभ हो रही है. यह नवरात्रि 10 दिनों की रहेगी और 11वें दिन दुर्गा विसर्जन किया जाएगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार तृतीया तिथि दो दिन पड़ने के कारण नवरात्रि 10 दिनों की हो गई है. इसी के चलते मंदिरों में साज-सजावट की तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही है. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शक्तिपीठ श्री देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तिमय रंग में रंगने को तैयार है.
भव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन: मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. 22 सितंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं, श्री दुर्गाष्टमी जागरण में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक रोशन प्रिंस महामाई का गुणगान करेंगे. मां भद्रकाली मंदिर प्राचीन मान्यताओं और आस्था का केंद्र है. यह 52 शक्तिपीठों में से एक है.

















