कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामलों में संलिप्त 5 शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और एक कार भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एडिशनल एसपी प्रतीक गहलोत ने जानकारी दी कि हाल ही में कुरुक्षेत्र के आइलाइट सेंटर और लाडवा में ठेके पर फायरिंग की घटनाएं हुई थीं। इन मामलों की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई थीं, जिनमें से एक टीम को यह बड़ी सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस उनके आपराधिक नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।

















