फरीदाबाद : सारन थानाक्षेत्र के न्यू जनता कालोनी में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक और उसके दोस्त को अगवा कर लिया। आरोपियों ने उसकी अरावली की पहाड़ियों पर कुएं में उलटा लटकाकर पिटाई की।
न्यू जनता कॉलोनी निवासी गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 19 सितम्बर को शाम करीब 4 बजे वह अपने दोस्त प्रवीन के साथ कॉलोनी के सामने बाइक पर था। अचानक 3 मोटरसाइकिल पर सवार होकर 5 लड़के आए। 2 बाइक सवारों ने गौरव की बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी। अन्य बाइक क सवार दोनों दोस्तों को बाइक पर । जबरन बिठाकर गुरुग्राम पहाड़ी पर बने हनुमान मंदिर के पास जंगल में ले गए। आरोपी एक-दूसरे को हर्ष, हैरी, साहिल, हिमांशु कहकर बुला रहे थे।
आरोपियों ने दोनों दोस्तों को बांध दिया। गौरव को नंगा करके लात, घूंसों व बैल्ट से मारने लगे। जान से मारने का डर बनाकर खंडहरनुमा कुएं में उलटा लटका दिया। बाईं आंख के पास नुकीली चीज से मारकर बेहोश कर दिया। कुछ देर बाद जब उसे होश में आया तो आरोपियों ने उसे जबरन शराब पिलाई और फोन का पासवर्ड पूछ लिया।
उसके फोन का पे.टी.एम. इस्तेमाल कर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर ली। आरोप है कि बदमाशों ने उसकी जेब से 5 हजार रुपए भी निकाल लिए। आरोपी उसके साथ कुकर्म करने की धमकी दे रहे थे। मारते-पीटते हुए आरोपियों ने उसकी वीडियो भी बनाई। काफी मिन्नतें करने के बाद आरोपियों ने एक पजामा पहनने को दिया। साथ ही धमकी दी कि तेरे घर वाले डबुआ थाने में बैठे हैं। अगर राजीनामा नहीं लिखा तो हम तुझे जान से मार देंगे। पीड़ित की शिकायत पर सारन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

















