पानीपत में झाड़ियों में युवक का शव, शरीर पर चोटों के निशान; इलाके में फैली सनसनी

SHARE

पानीपत  : पानीपत के खादी आश्रम के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया है। मृतक के शव पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं शव के पास एक पत्थर मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

सेक्टर 29 इंचार्ज अनिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खादी आश्रम के पास एक करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीआईए सहित पुलिस की 4 टीमें जांच में जुटी हैं। पुलिस इंचार्ज ने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं, वहीं पास में पत्थर भी पड़े हुए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।