हरियाणा के इस चिड़ियाघर में पहली बार आएंगे दुर्लभ प्रजाति के एल्ड हिरण

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा के वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य में पहली बार दुर्लभ प्रजाति के एल्ड हिरण (भौंह सींग वाले हिरण) आने वाले हैं। रोहतक स्थित चिड़ियाघर में इन हिरणों को प्रदर्शनी और प्रजनन उद्देश्य से लाया जाएगा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन से एक नर और 2 मादा एल्ड हिरण रोहतक पहुंचेंगे। इनका आगमन अक्तूबर के अंत तक होने की संभावना है।

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) ने रोहतक चिड़ियाघर को एक ही दिन में 2 महत्वपूर्ण मंजूरियां दी हैं। पहली मंजूरी एल्ड हिरण के अधिहरण से संबंधित है, जबकि दूसरी मंजूरी हरियाणा और हिमाचल के चिड़ियाघरों के बीच हिरण प्रजातियों के आदान-प्रदान की है। इस आदान-प्रदान के तहत हिमाचल के गोपालपुर स्थित धौलाधार नेचर पार्क से रोहतक चिड़ियाघर को 2 नर और 4 मादा कॉमन बार्किंग डियर मिलेंगे। इसके बदले रोहतक से गोपालपुर को 3 नर और 3 मादा ब्लैक बक भेजे जाएंगे।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पहल न केवल चिड़ियाघर में नए आकर्षण जोड़ेगी, बल्कि इन दुर्लभ प्रजातियों के संरक्षण और कैप्टिव ब्रीडिंग कार्यक्रम को भी गति देगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे हरियाणा में वन्यजीव विविधता को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को इन प्रजातियों के बारे में जागरूक करने का अवसर भी मिलेगा।