14 साल के किशोर ने 6 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, मां को बच्ची मिली बदहवास हालत में

SHARE

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ इलाके के एक गांव में रहने वाली 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह आरोप इनके पड़ोस में रहने वाले 14 साल के किशोर पर लगाया गया है। बच्ची की मां की शिकायत पर महिला थाना बल्लभगढ़ में किशोर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस को दी शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि वह अपने पति व बच्ची के साथ रहती है। उसके पति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वारदात 23 सितंबर की बताई गई है। महिला का कहना है कि वह कुछ काम से घर से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान 14 साल के किशोर ने घर में घुसकर उनकी अकेली मौजूद 6 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

महिला वापस घर पहुंची तो बच्ची को बदहवास हालत में पाया। उसने तुरंत पति को सूचना दी और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। बच्ची ने मां को बताया कि पड़ोस में रहने वाले भईया आए और ये सब किया था। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। बुधवार को महिला थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।