पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश घायल, पैरों में लगी गोली

SHARE

फरीदाबाद  : फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। गोली लगने वाले बदमाशों का नाम कमल भड़ाना और शशिकांत बताया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार लोगों को काबू में कर लिया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।

मुठभेड़ के दौरान दो पुलिस कर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, लेकिन वे सुरक्षित हैं। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों के कब्जे से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वे लंबे समय से फरार थे। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।