18 फीट खंभे पर चढ़कर बिजली की तार के सहारे दीवार फांद भागा हवालाती, CCTV फुटेज में कैद वारदात

SHARE

अंबाला: सेंट्रल जेल की सुरक्षा में एक बार फिर हवालाती ने सेंध लगा दी है। इस बार पॉक्सो एक्ट के मामले में बिहार के किशनगढ़ थाना तेरहागच्छ खजूरी बाड़ी निवासी अजय कुमार शर्मा जेल की दीवारों को फांदकर फरार हो गया। बंदी रोजाना कार्य करने के लिए जेल के कारखाने में जाता था। शनिवार को भी वह कारखाने में गया हुआ था।

सुबह से जेल में बार-बार बिजली गुल हो रही थी। शातिर आरोपी अजय ने इसी का फायदा उठाया। पहले कारखाने की छोटी दीवार लाघंकर 18 फीट वाले बिजली के खंभे पर चढ़ गया। फिर बिजली गुल होने के कारण तार को भी पकड़कर जेल की बड़ी दीवार फांदकर फरार हो गया। बलदेव नगर थाना पुलिस ने केंद्रीय कारागार के उप अधीक्षक डॉ. राजीव की शिकायत पर बंदी के खिलाफ प्रिंजन एक्ट 1894 व बीएनएस की धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सेंट्रल जेल में रोजाना की तरह दोपहर 3 बजे जेल के कारखाना को बंद करते समय हवालातियों की गिनती हो रही थी। इस दौरान अजय गायब मिला। काफी तलाश करने के बाद जेल के सीसीटीवी खंगाले तो जेल प्रशासन भी दंग रह गया। शातिर चोर चंद मिनटों में ही गुल हुई बिजली का फायदा उठाकर बिजली के खंभे के जरिये तार पकड़कर दीवार फांदकर फरार हो गया। आरोपी अजय कुमार शर्मा पर 17 मार्च 2024 को पंचकूला के थाना मनसा देवी कॉम्पलेक्स में पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज था।