खेल मंत्री गौरव गौतम का जेजेपी सुप्रीमो पर हमला: जनता ने नकारा, अब फैला रहे अराजकता

SHARE

पलवल : हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को जवाहर नगर कैंप स्थित वार्ड नंबर 12 में पार्टी कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना। इस दौरान जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, मार्किट कमेटी चेयरमैन पंकज विरमानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

जेजेपी सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए गौरव गौतम ने कहा कि जिन्हें जनता ने नकार दिया, वे आज देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर उनमें दम था तो चुनाव जीतकर जनता का भरोसा जीतते। लेकिन अब उलूल-जलूल बयान देकर केवल भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश का युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा कर रहा है और विपक्ष का भ्रमजाल सफल नहीं होगा। वहीं, मार्किट कमेटियों को लेकर उठे विरोध पर मंत्री ने कहा कि पलवल में ऐसा कोई विरोध उनके संज्ञान में नहीं आया है और चुने गए सभी प्रतिनिधि अच्छा कार्य करेंगे।