चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी जिले में नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना SHO सतवीर सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि उसका करीब साढ़े 3 वर्षीय बेटा घर पर था। गांव के ही एक युवक ने उसके बेटे के साथ जबरदस्ती कुकर्म किया। आरोपी इस घिनौनी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़ित बच्चे का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाकर केस दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पीड़ित का मेडिकल करवाया गया और पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

















