दिवाली पर कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर

SHARE

चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले चतुर्थ श्रेणी (Group-D) कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। अब कर्मचारी 13 हजार रुपये तक का ब्याजमुक्त अग्रिम भुगतान ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें 14 अक्तूबर तक आवेदन करना होगा। इस निर्णय से हजारों कर्मचारियों को त्योहार पर वित्तीय राहत मिलने की उम्मीद है।

वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह सुविधा स्थायी और अस्थायी दोनों कर्मचारियों को मिलेगी, बशर्ते अगले 10 माह तक उनकी सेवा जारी रहने की संभावना हो। साथ ही, राशि मंजूर होने के लिए किसी स्थायी सरकारी कर्मचारी की जमानत आवश्यक होगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अग्रिम ली गई रकम कर्मचारियों को 10 समान किस्तों में वापस करनी होगी।