हिसार में दिनदहाड़े युवक की दुकान में हत्या, बदमाशों ने तेजधार हथियार से किए 14 वार

SHARE

हिसार  : हिसार में दिनदहाड़े युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। सब्जी मंडी पुल के पास दुकान पर काम करने वाले युवक को 4 बदमाशों ने 14 बार चाकू से गोदा। इसके बाद चारों बाइक पर फरार हो गए। आसपास के लोग युवक को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान रानू सैनी (20) के रूप में हुई है। वह सब्जी मंडी पुल के पास ही एक किराना की दुकान पर काम करता था। दोपहर 2 बजे जब उस पर हमला हुआ, वह दुकान पर अकेला था। दुकान मालिक हिमांशु खाना खाने के लिए घर गया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। अभी आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है।