लाल डोरा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत, अब आसानी से मिलेगा संपत्ति का मालिकाना हक

SHARE

हरियाणा के अंबाला नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले 23,388 से अधिक लाल डोरा संपत्ति धारकों को अब अपनी संपत्तियों पर वैधानिक मालिकाना हक मिलने जा रहा है। इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह योजना राज्य सरकार की स्वामित्व योजना के तहत शुरू की गई है, जिसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में की गई थी।

क्या है स्वामित्व योजना?

इस योजना का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लाल डोरा और आबादी देह क्षेत्र की संपत्तियों को वैध स्वामित्व अधिकार प्रदान करना है। इससे लाभार्थियों को न केवल कानूनी सुरक्षा मिलेगी, बल्कि वे अपनी संपत्तियों का उपयोग बैंक ऋण, उत्तराधिकार, और संपत्ति हस्तांतरण जैसी प्रक्रियाओं में भी कर सकेंगे।

स्वामित्व प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

नगर निगम पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाणपत्र (Ownership Certificate) जारी करेगा, जिससे संपत्ति की वैधता सुनिश्चित होगी और विवादों में कमी आएगी।

  • पिछले 10 वर्षों से संपत्ति पर कब्जा होने का शपथ पत्र (Affidavit)
  • बिजली और पानी के बिल जैसे उपयोगिता दस्तावेज
  • पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम और तहसील कार्यालयों के सहयोग से पूरी की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और प्रक्रिया की गति दोनों सुनिश्चित होंगी।