उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने रविवार को 2 करोड़ की लूट के मुख्य आरोपी नरेश उर्फ पंकज को एनकाउंटर में मार गिराया. इस दौरान एक गोली ASP अनुज चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी, जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गईं. बीते दिनों नरेश ने 2 करोड़ रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नरेश सहित उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया था.
मामला 3 अक्टूबर की उस बड़ी लूट से जुड़ा है, जब मक्खनपुर थाना क्षेत्र में गुजरात की जीके कंपनी के कर्मचारियों से करीब दो करोड़ रुपये लूटे गए थे. इस वारदात का मास्टरमाइंड नरेश था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नरेश की निशानदेही पर अब तक करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये की बरामदगी की जा चुकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह नरेश को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वह पेट दर्द का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ASP अनुज चौधरी को लगी गोली
कुछ घंटे बाद मुखबिर से सूचना मिली कि नरेश थाना मक्खनपुर क्षेत्र के एक होटल के पास खेतों में छिपा हुआ है. सूचना पर एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की. खुद को घिरा देख नरेश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे घायल हो गए. साथ ही एक गोली ASP अनुज चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट भी लग गई, जिससे एक बड़ी घटना टल गई.
पुलिस एनकाउंटर में बदमाश नरेश ढेर
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से दो पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि नरेश कुख्यात अपराधी था, जिस पर कई लूट और डकैती के 9 गंभीर मुकदमे दर्ज थे. फरारी के बाद डीआईजी ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

















