हिसार : त्योहारी सीजन को लेकर खाद्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम अलर्ट है। ये आए दिन मिलावटी और नकली खाद्य वस्तुओं का पकड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग टीम की हिसार में मिठाई की दुकानों पर रेड डाली। ये रेड सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में डाली गई। इस रेड में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी टीम में शामिल थे।
दीवाली के त्योहार को देखते हुए सीएम फ्लाइंग जांच करने में जुटी हुई है। मिठाइयों में मिलावट करने की आशंका के चलते जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से मिठाइयों के सैम्पल भरे गए। वहीं, हिसार में सीएम फ्लाइंग की रेड की सूचना से मिठाई बनाने वालों में मचा हड़कंप।

















