आरती राव ने कफ सिरप विवाद पर कहा- स्वास्थ्य विभाग की जांच जारी, गड़बड़ी मिले तो लगेगा बैन

SHARE

पंचकूला : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का कफ सिरप बैन को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कफ सिरप की जांच करवा रहा है। अभी तक किसी भी कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल की मिलावट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अभी सब सेफ है। अगर भविष्य में कोई गड़बड़ी मिली तो दवा को बैन किया जाएगा।

दरअसल, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव पंचकूला पहुंची थी। यहां मंत्री आरती सिंह राव जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत की थी। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कफ सिरप की जांच करवा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह का दावा कि अगर गड़बड़ी मिली तो दवाई बैन की जाएगी। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा की किसी भी कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल की मिलावट नहीं मिली है।

आपको बता दें की मध्य प्रदेश में कोल्डरिफ कफ सिरप के इस्तेमाल से 17 बच्चों की मौत हुई, जिसके बाद पंजाब सरकार ने कोल्डरिफ कफ सिरप की बिक्री और इसके उपयोग पर रोक लगा दी है। वहीं हरियाणा सरकार भी कोल्डरिड कफ सिर्फ की जांच करवा रही है। इस संबंध में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।