चंडीगढ़: सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए अहम फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने करीब 120 करोड़ रुपये की दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है। आरती राव। यह फैसला स्पेशल हाई पावर्ड परचेज कमेटी की बैठक में लिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर नागरिक को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि नई खरीद से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और इलाज की गुणवत्ता में सुधार आएगा। बैठक में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में 8 स्थानों पर एमआरआई मशीनों, 2 स्थानों पर सीटी स्कैन मशीनों और 604 स्थानों पर ईसीजी जांच की मशीनों की दरों पर मंथन किया गया।
राज्य के नागरिक अस्पतालों के लिए 67 एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन लगभग 23 करोड़ रुपये में खरीदे जाएंगे। इसके अलावा दो करोड़ में 22 नसल एंडोस्कोप (ईएनटी रोगियों के लिए), छह करोड़ में 40 टूनेट मशीनें (टीबी परीक्षण के लिए) और 13 करोड़ में 15 पैथोडिटेक्ट मशीनें खरीदी जाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगभग 75 करोड़ रुपये की खरीद के लिए विभिन्न दवा कंपनियों से अनुबंध किए गए हैं।

















