IPS पूरन कुमार आत्महत्या मामला: पत्नी अमनीत ने रखी नई मांगें, सरकार और पुलिस पर बढ़ा दबाव

SHARE

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, वाई पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने अब नया आवेदन देकर पुलिस से बड़ी मांग की है। अमनीत पी कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाना प्रभारी को पत्र लिखकर कहा है कि सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों के नाम दर्ज हैं उन्हें एफआईआर के ‘सस्पेक्ट कॉलम’ (संदिग्ध कॉलम) में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा है कि इन अधिकारियों के नाम केवल उल्लेख मात्र न रहें, बल्कि उन्हें जांच के दायरे में लाया जाए।

अमनीत पी कुमार के पति हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरन कुमार की मौत के चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन परिवार ने अब तक पोस्टमार्टम करने के लिए सहमति नहीं ही है और आईपीएस का शव अभी भी सेक्टर-16 के अस्पताल के शवगृह में रखा हुआ है। परिजनों का कहना है कि जब तक मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं, तब तक पूरन कुमार का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

बता दें कि IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपनी कोठी में सर्विस गन से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या की थी। आत्महत्या से पहले आईपीएस ने 9 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 12 वरिष्ठ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और प्रशासनिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके आधार पर सेक्टर-11 थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। परिवार का आरोप है कि इसमें आरोपियों के नाम सिर्फ ‘नामजद’ के रूप में जोड़े गए हैं, ‘संदिग्ध के रूप में नहीं।

हाल ही में अमनीत पी कुमार की ओर से दिए पत्र में लिखा है कि ये मामला सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि मानसिक शोषण का भी है, जिसके परिणाम ये है। उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ में  उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले में जल्द कार्रवाई नहीं  हुई तो, कानूनी कदम उठाने को मजबूर होगा।

 बता दें बीते दिन ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही वाई पूरन कुमार की पत्नी और परिवार से मिल चुके हैं, लेकिन परिवार अब ‘पहले न्याय, फिर अंतिम विदाई’ की मांग पर अड़ा हुआ है। इसके साथ अब चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार पर कार्रवाई को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है।