पूरन कुमार मामले में पत्नी और परिवार की 3 प्रमुख मांगें, FIR पर जताया विरोध

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की संदिग्ध आत्महत्या मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सुसाइड नोट के आधार पर गुरुवार देर रात चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सेक्टर-11 थाना क्षेत्र में एफआईआर नंबर 156 के तहत भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 3(5) और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं में दर्ज हुआ है।

मामले में IPS पूरन कुमार की पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने एफआईआर के प्रारूप पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि रिपोर्ट नियमानुसार फिक्स फॉर्मेट में तैयार की जाए और सभी आरोपियों के नाम स्पष्ट रूप से कॉलम में दर्ज हों।

3 मुख्य मांगे

वहीं, परिवार ने 3 प्रमुख मांगें रखी हैं, पहली, जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराई जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे। दूसरी, एफआईआर में संशोधन कर सभी नाम दर्ज किए जाएं। तीसरी, परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षा दी जाए। परिजनों ने कहा कि जब तक इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।