IPS वाई पूरन कुमार के निधन पर सोनिया गांधी ने जताया शोक, पत्नी को लिखा संवेदना भरा पत्र

SHARE

चंडीगढ़ :  कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सोनिया गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा कि वी पूरन कुमार के निधन की खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।

सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि वी पूरन कुमार के निधन से न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे देश को एक सच्चा सिपाही खो दिया है। उन्होंने कहा कि वी पूरन कुमार एक ईमानदार और निष्ठावान अधिकारी थे जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट सेवा प्रदान की। सोनिया गांधी ने वी पुरंचंद्र की पत्नी अमनीत पी कुमार और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करे।

गौरतलब है कि हरियाणा आईपीएस वाई पूरन कुमार ने 5 दिन पहले गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। मरने से पहले उन्होंने 8 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें डीजीपी हरियाणा, रोहतक एसपी सहित प्रदेश के कई बडेÞ अधिकारियों पर परेशान करने के आरोप लगाए गए थे। इधर, विपक्ष भी केस को तूल दे रहा है। कांग्रेस के एससी सेल ने शनिवार को इसी मामले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

वहीं दिवंगत आईपीएस की आईएएस अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार 3 मांगों पर क्लियर स्टैंड लिए हुए हैं। पहला, एफआईआर को करेक्ट किया जाए। दूसरा डीजीपी व एसपी को हटाया जाए और तीसरा उन्हें तुरंत अरेस्ट किया जाए, लेकिन हरियाणा सरकार इस केस में आरोपी पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया को हटाने पर फैसला नहीं ले पाई है।