IPS आत्महत्या मामले में 31 सदस्यीय कमेटी ने 3 प्रवक्ता नियुक्त किए, जारी किया– अफवाहों से दूर रहने का संदेश

SHARE

चंडीगढ़ : आईपीएस पूरन कुमार मामले को लेकर 31 सदस्यीय कमेटी ने 3 अधिकृत प्रवक्ता नियुक्त किए हैं, जो अब मीडिया को अधिकृत जानकारी देंगे। कमेटी ने कहा कि डीजीपी और एसपी के निलंबन के आदेश की प्रति आने के बाद ही वे किसी बात पर भरोसा करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसपी को हटाना उनका उद्देश्य नहीं, बल्कि उसे बर्खास्त करना उनकी मांग है।

कमेटी ने हरियाणा सरकार पर लापरवाही और सहमति का आरोप लगाया है। सदस्यों ने कहा कि डीजीपी और एसपी की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही पोस्टमार्टम को लेकर फैल रही खबरों को झूठा बताया गया। परिवार ने कहा कि जो जानकारी वे देंगे, वही सही मानी जाए। कल रविदास भवन में महापंचायत बुलाई गई है।