फरीदाबाद : फरीदाबाद के झाड़सेतली गांव में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश उपाध्यक्ष पोरस डागर और उनकी पत्नी पर उनके ही भाई ने जानलेवा हमला किया, जिसकी सीसीटीवी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने हथौड़े और लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पोरस डागर और उनकी पत्नी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

















