यमुनानगर : यमुनानगर जिले के ललहाड़ी कलां गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 46 वर्षीय सुशील कुमार ने पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशील कुमार का शव सोम नदी के किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को मृतक के मोबाइल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सुशील ने अपनी पत्नी परमजीत कौर, उसके प्रेमी गौतम और कुछ अन्य लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। मृतक के भाई गुलशन कुमार ने छछरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
गांव के युवक से ही था अफेयर
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई ने बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान सुशील की पत्नी का गांव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने कई बार दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला नहीं सुलझा।
मानसिक तनाव झेल रहा था मृतक
गुलशन के अनुसार, इस वजह से सुशील लंबे समय से मानसिक तनाव में था और उसकी पत्नी अक्सर उसे ताने देती थी। वहीं, आरोपी पत्नी परमजीत ने बताया कि सुशील रोजाना शराब पीता था और घटना वाली रात घर नहीं लौटा। सुबह बिलासपुर थाने से उसके सुसाइड की सूचना मिली। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

















