अंबाला-जगाधरी रोड पर भीषण हादसा, महिला और मासूम की मौत, दो

SHARE

अंबाला  : अंबाला जगाधरी रोड़ पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे हुआ। लापरवाह ट्राला चालक ने एक्टिवा को चपेट में ले लिया, जिसमें 8 माह के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई। सड़क हादसे में बच्चे का पिता व चाचा घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार एक्टिवा पर सवार होकर परिवार बच्चे गीतांश का चेकअप करवाने सपेड़ा गांव से पीजीआई चंडीगढ़ जा रहे थे, लेकिन अंबाला जगाधरी रोड़ पर लापरवाह ट्राला चालक ने एक्टिवा को चपेट में ले लिया। इस हादसे में 8 माह के गीतांश और उसकी 25 वर्षीय मां गीता की मौके पर मौत हो गई। हादसे में बच्चे का पिता और चाचा घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से ट्राले को काबू किया और ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया।

हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि ट्रक की चपेट में एक्टिवा सवार आ गए। हादसे में 8 माह के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई। बच्चे का पिता व चाचा घायल हो गए। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।