बहादुरगढ़ : हरियाणा के पूर्व विधानसभा स्पीकर और बेरी के मौजूदा विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान ने आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सुसाइड पूरे प्रशासनिक तंत्र की संवेदनहीनता को उजागर करता है। किसी भी सूरत में कसूरवार को छोड़ा नहीं जाना चाहिए, वहीं निर्दोष को परेशान भी नहीं किया जाना चाहिए।
कादयान ने कहा कि यह हाई-लेवल मामला है और पीड़ित परिवार भी आईजी-स्तर की जांच से असंतुष्ट है। उन्होंने सरकार से मांग की कि परिवार की इच्छा के अनुसार जांच एजेंसी तय की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके। कादयान ने यह भी सवाल उठाया कि घटना के कई दिन बाद भी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ, जो प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है।
जलभराव पर सरकार को घेरा
कादयान ने किसानों की समस्याओं पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि बेरी हल्के में लगभग 16 हजार एकड़ फसल बरसात से नष्ट हुई है। उन्होंने सरकार से विशेष गिरदावरी करवाने और किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की मांग की। कादयान ने कहा कि पानी निकासी न होने से किसान अगली फसल की बुवाई भी नहीं कर पा रहे, इसलिए तुरंत राहत कदम जरूरी हैं।
उन्होंने यह बात गोरिया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, बहादुरगढ़ में बेरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ एजेंटों की बैठक के दौरान कही। बैठक में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन, बीएलए-2 की नियुक्ति और राहुल गांधी के वोट चोरी अभियान को हरियाणा में तेज करने पर चर्चा हुई।

















