नाबालिग ने गांव के युवक से शादी के बाद दिया बच्चे को जन्म, मामला जानकर हैरान हुई पुलिस

SHARE

पानीपत : पानीपत के थाना सेक्टर-29 के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी ने सिविल अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सा टीम ने नाबालिग होने के कारण पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। पुलिस और बाल कल्याण समिति ने जांच के बाद पाया कि किशोरी ने लगभग एक साल पहले गांव के ही युवक से मंदिर में प्रेम-विवाह किया था।

जानकारी के अनुसार फिर दोनों परिवारों ने विवाह को स्वीकार कर लिया था। शादी के बाद किशोरी ससुराल में रहती थी। सात अक्टूबर को प्रसव पीड़ा के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे का जन्म हुआ।

बाल कल्याण समिति ने किशोरी की आयु-संबंधी दस्तावेजों की पड़ताल की और नाबालिग होने की पुष्टि के बाद पुलिस को सिफारिश की। समिति की अनुशंसा पर थाना सेक्टर-29 में महिला के पति के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटना से संबंधित दस्तावेज एकत्र कर आगे की तफ्तीश आरंभ कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 2 माह पहले भी जिले में नाबालिग प्रसव से जुड़ा एक समान मामला दर्ज हुआ था, जिसे भी अब संदर्भ में देखा जा रहा है।