झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में 18 वर्षीय छात्रा के साथ उसके ही दोस्त द्वारा मोबाइल पर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। घटना लगभग 4 साल पहले की है, जब दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और गहरे दोस्त थे। हाल ही में वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा के पिता को इसकी जानकारी हुई। आपको बता दें कि ये परिवार मध्यप्रदेश का रहने वाला है, फिलहाल बहादुरगढ़ कि एक कॉलोनी में रह रहा है।
आरोपी पर मामला दर्ज, जांच जारी
छात्रा की शिकायत पर सेक्टर छह थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। छात्रा वर्तमान में बहादुरगढ़ के एक कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन कई सालों से बहादुरगढ़ की एक कालोनी में रह रहा है। घटना के समय छात्रा और आरोपी युवक स्कूल में पढ़ते थे।
अश्लील वीडियो की वजह
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उनकी दोस्ती के दौरान आरोपी ने मोबाइल चैटिंग के दौरान उसके कपड़े उतारकर वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो गया। 2 अक्टूबर को एक लड़के ने यह वीडियो छात्रा के पिता को दिखाया, जिससे घटना का पता चला।
पुलिस कार्रवाई
छात्रा के पिता ने वीडियो डाउनलोड कर शिकायत दर्ज करवाई। सेक्टर छह थाना प्रभारी दीपक महलावत ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

















