राशन डिपो में पहुंचा खराब अनाज, 50 किलो की बोरी में मिली 53 किलो सड़ा हुआ गेहूं

SHARE

रोहतक : रोहतक जिले के खिड़वाली-चमारिया गांव के राशन डिपो पर सप्लाई हुआ गेहूं विवादों में आ गया है। सोमवार को डिपो पर पहुंचे गेहूं में सड़े और गले हुए दाने पाए गए, जबकि 50 किलो की बोरी का वजन 53 किलो से अधिक निकला। इस पर डिपो होल्डर एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए साफ और मानक गुणवत्ता वाला गेहूं भेजने की मांग की है।

डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल ने बताया कि डिपो पर 60 क्विंटल 25 किलोग्राम गेहूं पटवापुर से आया था। जब बोरियां खोली गईं तो उनमें न केवल खराब गेहूं मिला बल्कि कई कट्टे भीगे और सड़े हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि वजन बढ़ाने के लिए गेहूं को जानबूझकर भिगोया गया। शिकायत मिलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

कुछ गेहूं खराब पाया गया- इंस्पेक्टर निर्मला

विभाग की इंस्पेक्टर निर्मला ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ गेहूं खराब पाया गया और कुछ बोरियों का वजन अधिक था। उन्होंने कहा कि ट्रक में भेजे गए गेहूं का कुल वजन सही मिला है, लेकिन मामले की विस्तृत जांच मंगलवार सुबह की जाएगी। ग्रामीणों और डिपो संचालकों ने विभाग से सड़ा गेहूं बदलने की मांग की है।