गोहाना : एडीजीपी वाई पूर्ण और एएसआई संदीप कुमार की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गोहाना में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विश्रामगृह में बैठक की। संगठनों ने एकजुट होकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सभी वर्गों के लोगों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और जाति रंग देने वालों को नसीहत दी है।
वक्ताओं ने कहा कि इन घटनाओं को जातिगत रूप से न जोड़ा जाए, क्योंकि अधिकारी किसी एक जाति के नहीं बल्कि सभी वर्गों और धर्मों के हित में कार्य करते हैं। लोगों ने कहा कि यह घटनाएं बेहद दुखद हैं, और इन्हें जातीय रंग देकर समाज का भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
सामाजिक संगठनों ने सरकार से दोनों मामलों की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच कराने की अपील की ताकि सच सामने आ सके और समाज में सौहार्द बना रहे। लोगों ने कहा कि किसी भी प्रकार की राजनीति इस मुद्दे पर नहीं करनी चाहिए।

















