ASI संदीप लाठर की जांच कानून के तहत होगी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने परिवार से की मुलाकात

SHARE

रोहतक  : रोहतक में एएसआई संदीप लाठर की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। खट्टर ने मामले को जातिवाद का रंग देने से बचने की अपील करते हुए कहा कि दोनों पक्षों के साथ न्याय होगा। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि एएसआई की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी। मनोहर लाल ने कहा कि इस संबंध में वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे।

बता दें कि  हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार और फिर ASI संदीप लाठर की खुदकुशी से इस पूरे मामले की गुत्थी उलझती जा रही है। आईपीएस पूरन कुमार ने जातिगत भेदभाव और लाठर ने अपने फाइनल नोट में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। संदीप लाठर रोहतक की साइबर सेल में तैनात थे और उन्होंने 4 पेज का फाइनल नोट और एक वीडियो मैसेज छोड़ा था। इसमें आईपीएस पूरन पर भ्रष्टाचार के आरोप, जाति के नाम पर उगाही का खेल और रोहतक के पूर्व एसपी बिजरानिया को लेकर कई दावे किए हैं। उधर, पूरन कुमार के परिवार द्वारा लैपटॉप देने से इनकार करने के बाद जांच टीम अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।