हरियाणा सरकार दे रही किसानों को मुफ्त ट्रेनिंग और बीज, जानें योजना का लाभ कैसे उठाएं

SHARE
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए दो बड़ी घोषणाएं की हैं. उद्यान विभाग (Horticulture Department) ने एक ओर जहाँ मेथी और धनिया के उन्नत बीजों की मिनिकिट पर 60 प्रतिशत अनुदान देने का ऐलान किया है, तो वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम में फल, सब्जी और फूलों की उन्नत तकनीक पर मुफ्त में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजन किया जा रहा है.
इन दोनों योजनाओं का लाभ ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दिया जाएगा, जिसके लिए किसानों को जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
बागवानी प्रशिक्षण: उन्नत तकनीक सीखें और मुफ्त में ठहरें
बागवानी प्रशिक्षण केंद्र, गुरुग्राम में किसानों को आधुनिक खेती की उन्नत तकनीकों से रूबरू कराने के लिए 5-दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जो कि 27 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा.
इस प्रशिक्षण का विषय- फल, सब्जी और फूलों की खेती में उन्नत तकनीक होगी, जिसमें सिर्फ 20 किसानों को ही ट्रनिंग दी जाएगी.
रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट: इच्छुक किसान 24 अक्टूबर 2025 की शाम 04:00 बजे तक उद्यान विभाग की वेबसाइट http://kaushal.hortharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक का हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है. वहीं सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को ही प्राथमिकता दी जाएगी.
ट्रेनिंग के दौरान फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं 
चुने गए किसानों की सूची 24/10/2025 को शाम 5:00 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए जिला बागवानी सलाहकार श्री सचिन यादव से (फोन नं. 9996435711) पर संपर्क किया जा सकता है.
ट्रेनिंग का पता:
उद्यान प्रशिक्षण केंद्र, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने, जस्टिस टॉवर के समीप, राजीव चौक, गुरुग्राम.
मेथी और धनिया के बीजों पर 60% अनुदान
उद्यान विभाग ने किसानों को उन्नत किस्मों की मेथी और धनिया की बुवाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मिनिकिट पर सब्सिडी योजना शुरू की है.
फसल (किस्म)-                बीज की मात्रा            – कुल कीमत (रु.) –  किसान का हिस्सा (रु.)    अनुदान (रु.)
मेथी (AHB-KASOO-57)- 2.5 किग्रा                    280.00              140.00                         140.00
धनिया (SSD-32, CS-6)- 1.5 किग्रा                     283.50               141.75                         141.75
योजना की मुख्य बातें:
अनुदान दर: बीज मिनिकिट की कीमत पर 60% सब्सिडी दी जा रही है.
प्रत्येक किसान को अधिकतम एक मिनिकिट ही दी जाएगी, जो 2 कनाल क्षेत्र की बुवाई के लिए पर्याप्त है.
आवेदन: किसान विभागीय पोर्टल hortharyana.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं.
वितरण: किसान उपरोक्त तालिका में दर्शाए गए बीज बिक्री केंद्रों से जिला उद्यान अधिकारी से परमिट लेकर और अपना हिस्सा जमा कराकर मिनिकिट प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप इसकी ज्यादा जानकारी चाहिए तो जिला उद्यान अधिकारी और टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर संपर्क कर सकते हैं.