नशे में धुत कार चालक ने कई लोगों को रौंदा, गुस्साए राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

SHARE

अंबाला : अंबाला में देर रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक तेज रफ्तार वरना कार ने शहर के जलबेड़ा रोड इलाके में कई गाड़ियों समेत लोगों को टक्कर मारी। इस घटना में कई लोग घायल हुए, जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। एक युवक को गंभीर चोटें आई थीं, जिसे अंबाला छावनी रेफर कर दिया है। साथ ही कार चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार वरना कार का चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। उसने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो रहा था। कार के पीछे कहीं लोग लगे हुए थे, क्योंकि चालक पीछे भी कभी लोगों को टक्कर मारकर भागा था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सेक्टर 9 थाना की SHO सुनीता ढाका ने बताया कि जलबेड़ा रोड पर एक वरना कार सवार ने कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी। कार चालक ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी तभी उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया। बाद में कार नाले में जा गिरी तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल वरना चालक को काबू कर लिया गया है। वहीं घायलों के बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।