शराब बाँटती पुलिस का VIDEO वायरल, जिले की नशामुक्त इमेज पर सवाल

SHARE

चरखी दादरी  : दिवाली से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कर्मी वर्दी में मिठाइयों के साथ शराब की बोतलें बांटते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना चरखी दादरी के लघु सचिवालय परिसर की है, जहां निजी और सरकारी गाड़ियों में मिठाई के डिब्बों के साथ शराब रखी गई थी। वीडियो में सिटी SHO को खुद बोतलें रखते हुए देखा जा सकता है।

अधिवक्ता संजीव तक्षक ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब दादरी को डीजीपी ने नशामुक्त जिला घोषित किया है, तब पुलिस का यह रवैया गंभीर है। अधिवक्ताओं ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजी है। एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में है, जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।