STF ने 33 साल से फरार इनामी बदमाश हैदराबाद से पकड़ा, पलवल पुलिस को सौंपा

SHARE

पलवल : पलवल एसटीएफ ने 33 साल से फरार इनामी बदमाश को तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बदमाश पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी पर हरियाणा, यूपी व राजस्थान समेत कई स्थानों पर अपहरण, हत्या के प्रयास, लूट व गैंगस्टर एक्ट के करीब 20 केस दर्ज हैं। आरोपी की पहचान नूंह जिले के डूंगेजा गांव निवासी राशिद के रूप में हुई है। आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर पलवल पुलिस के हवाले कर दिया गया।

एसटीएफ प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि राशिद सबसे पहले वर्ष 1992 में पुन्हाना थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक को जान सेमारने की धमकी देकर फरार हो गया था। राशिद ने वर्ष 2000 में मथुरा सदर थाना पुलिस पर हत्या के प्रयास की नीयत से फायरिंग की थी। वर्ष 2005 में उसने अपहरण और फिरौती की वारदात को अंजाम देकर लगातार फरार चल रहा था। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ मिल अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया।

इसके बाद आरोपी ने गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल, अलवर, मथुरा, बरसाना सहित विभिन्न क्षेत्रों में आरोपी के खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ लगातार इस बदमाश का पीछा कर रही थी, पर वह अपनी पहचान छिपाकर ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार टीम ने आरोपी को हैदराबाद से पकड़ लिया। टीम ने आरोपी को अपहरण के मामले में पलवल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना विभिन्न राज्यों की पुलिस को दे दी है।