केएमपी एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, 2 सगे भाई और जीजा की मौत

SHARE

हरियाणा के नूंह जिले से गुजर रहे कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और उनका जीजा शामिल हैं। हादसा 18 और 19 अक्टूबर की दरमियानी रात थाना रोजका मेव क्षेत्र में हुआ। तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दीपावली के अवसर पर अपने घर जा रहे थे, जब एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 

  • रोहित (24 वर्ष) पुत्र रामजयपाल, निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश)
  • मोहित (18 वर्ष) पुत्र रामजयपाल, निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश)
  • अरुण कुमार (28 वर्ष) पुत्र रामबाबू, निवासी फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)

तीनों गुड़गांव से उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, रोहित की शादी आगामी 4 नवंबर को होनी थी और घर में तैयारियां चल रही थीं। पूरा परिवार दीपावली और शादी के लिए बेटों और दामाद के लौटने की बाट जोह रहा था। लेकिन रात करीब दो बजे पुलिस का फोन आया, जिसने परिवार की खुशियाँ मातम में बदल दीं।

पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार के अनुसार, यह हादसा कंटेनर चालक की लापरवाही और तेज गति के कारण हुआ। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को नलहड़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने फरार कंटेनर और चालक की तलाश तेज कर दी है तथा मामले की जांच जारी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे में जान गंवाने वाले अरुण कुमार तीन छोटे-छोटे बच्चों के पिता थे। अब उन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। मृतकों का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। हादसे की खबर मिलते ही मोहल्ले वालों की मदद से परिवार किसी तरह नूंह पहुंचा। एक हंसता-खेलता परिवार इस हादसे में पूरी तरह से टूट गया है। दीपावली की खुशियाँ मातम में बदल गईं, और शादी के गीत अब सिसकियों में बदल चुके हैं।