यमुनानगर : यमुनानगर के एसपी कमलदीप गोयल आज छछरौली के बालकुंज परिवार समेत पहुंचे। कमलदीप गोयल ने बेसहरा मजबूर और अनाथ बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्हें मिठाई और चिप्स भी बांटे। एसपी कमलदीप गोयल के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद रही। उन्होंने भी बच्चों को चॉकलेट और मिठाइयां बांटी।
एसपी कमलदीप गोयल ने कहा कि बच्चों के साथ दीवाली मनाना एक अच्छा अनुभव है। इन बच्चों की जिंदगी में रोशनी लेकर आना मेरा मकसद है। इसलिए मैं आज परिवार के साथ इन बच्चों के साथ दिवाली मनाने के लिए पहुंचा हूं। इस दौरान मौके पर छछरौली के थाना प्रभारी रोहतास कुमार समेत कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
एसपी कमलदीप गोयल ने सभी बच्चों के साथ फोटो सेशन भी कराया। छछरौली बालकुंज में 70 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों रहते हैं। यह एक सरकारी संस्था है जो बच्चों का रखरखाव करती है उन्हें खाना और पढ़ाई भी करती है। एसपी कमलदीप के पहुंचने पर बालकुंज की सुपरिंटेंडेंट मोना चौहान ने उन्हें गुलदस्ता देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी।

















