पानीपत. हरियाणा के पानीपत के राजनगर में गली नंबर 4 में मामा ने भांजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी को लेकर मामा ने इस वारदात को अंजाम दिया. इसे पहले भी मां-भांजे के बीच मे कई बार कहासुनी हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, राजनगर में मामा-भांजा परिवार सहित किराए पर रहते थे. दोनों छत पर बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. इसी के चलते मामा 18 वर्षीय भांजे ओसिम अंसारी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा मामा अफसर मोहम्मद मौके से फरार हो गया.
मामले की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा आगमी करवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है.
युवक की मां ने पुलिस को शिकायत दी है और वह मूल रूप से बिहार के चंपारण मोतिहारी जिले की रहने वाले हैं. मां गुलनाज ने पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है. मां ने बताया कि बड़ा बेटा आसिम अंसारी तीन साल से पानीपत में मामा मोहम्मद अशरफ अंसारी के साथ किराये के मकान में रह रहा था और दोनों एक ही कमरे में रहकर फ्रीज कवर सिलाई का काम करते थे. दोनों में लड़ाई होती रहती थी.
शनिवार रात को शराब पी रहे थे और इस दौरान फिर से कहासुनी हो गई और हाथापाई तक बात पहुंच गई. बाद में मामा चाकू लेकर आया और आसिम की गर्दन पर वार कर किए. घायल भांजे को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई. फिलहाल, मामला फरार है. मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
















