लातूर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार ने सड़क किनारे जा रहे युवक को रौंदा; CCTV में कैद हुई घटना

SHARE

महाराष्ट्र के लातूर में हिट एंड रन केस से जुड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे युवक को रौंद दिया. इतना ही नहीं कार चालक युवक को घसीटते हुए ले गया. इस घटना के बाद लोग सहम गए. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से लोगों में भारी गुस्सा है. हालांकि पुलिस ने अब तक कार मालिक के खिलाफ को मामला दर्ज नहीं किया है.

लातूर शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ़्तार कार ने सड़क पर चल रहे एक युवक को टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए कई मीटर दूर तक ले गई. यह खौफनाक घटना कैमरे में कैद हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे जा रहे युवक को रौंद दिया और उसके बाद कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया.

लोगों में भारी गुस्सा

कार चालक की लापरवाही से हुई इस घटना ने लोगों में डर पैदा कर दिया है. गनीमत रही कि युवक की जान बच गई, लेकिन घटना इतनी गंभीर है कि शहरवासियों में भारी गुस्सा है. लोगों का कहना है तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. नागरिकों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं इस घटना के बाद से लोगों में भारी गुस्सा है. लोगों ने आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.