बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ शहर की हवा अब सांस लेने लायक नही रही है। दीपावली की रात हुई आतिशबाजी ने हवा के स्तर को पूरी तरह से खराब कर दिया है। बहादुरगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में यह स्तर 350 पर है। वायु में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा काफी बढ़ गयी है। सांसो के साथ वायुमंडल में मौजूद हानिकारक कण हमारे शरीर में पहुंचते हैं और बिमारियों का आगमन भी बढने लगता है। खराब हवा के कारण आंखो में जलन और सांस लेने में बुुजुर्ग और बिमारों को बेहद दिक्कत आने वाली है।
बहादुरगढ़ की बात करें तो दीपावली की रात जमकर आतिशबाजी हुई है। जोरदार शोर करने वाले पटाखों से लेकर प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे जमकर फोड़े गए। धुंए के कारण सुबह प्रदूषण का स्तर बढा हुआ है। ऐसे में अब जरूरत बुजुर्ग और बिमारों के सावधान रहने की है क्योंकि हवा बेहद खराब है। सोच समझकर ही सैर के लिए निकलियेगा क्योंकि सुबह सुबह भी साफ नही जहरीली हवा ही आपको बाहर मिलने वाली है।

















