हरियाणा के हिसार जिले में दिवाली की रात को भीषण आगजनी की घटना सामने आई। ये घटना ऑटो मार्केट में दुकान नंबर 305, सतगुरु ट्रेडर के ई-स्कूटी और बैटरी शोरूम में रात करीब 9 बजे के करीब हुई। आगजनी में करीब 70 ई-स्कूटी और 100 बैटरी सेट जलकर पूरी तरह राख हो गए। इस घटना के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट या किसी पटाखे की चिंगारी बताई जा रही है। आगजनी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और सिटी थाना एसएचओ मोहम्मद रफीक और उनकी टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में करीब 70 ई-स्कूटी और 100 बैटरी सेट जलकर पूरी तरह राख हो गए।
घटना को लेकर शोरूम के मालिक मयंक अनेजा और अमन भूटानी ने बताया कि वे पिछले 2 साल से पार्टनरशिप में यह एजेंसी चला रहे हैं। रात को स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई शुरू हुई। इसके बावजूद आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

















