गुड़गांव : एक तरफ जहां हर कोई दिवाली का त्यौहार मनाकर अपनी खुशियों को दोगुना कर रहा था वहीं, दमकल विभाग के कर्मचारी रात भर आग बुझाने में जुटे रहे। सबसे बड़ी आग गांव राठीवास में बने एक स्क्रैप गोदाम में लगी जहां 20 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगते ही स्क्रैप गोदाम से न केवल आग की उंची-उंची लपटे उठने लगी बल्कि गोदाम में रखे एसी, फ्रिज के हजारों कंप्रेशर फटने लगे।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने अभी आग बुझाना शुरू ही किया था कि गोदाम का शेड पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। यहां दर्जनों गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन 20 घंटे बाद भी आग पूरी तरह से काबू नहीं हो पाई। वहीं, पुराने गुड़गांव में घनी आबादी के बीच बने एक फोटो फ्रेम शोरूम में भी आग लग गई। इस घटना में शोरूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग बुझाने के लिए दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
दमकल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालड़ा की की मानें तो दिवाली की रात को 29 स्थानों पर आग लगने की सूचना मिली। इसमें नाथुपुर की झुग्गियों में, सेक्टर-32 की वाटिका में, सेक्टर-28 में जूते-चप्पल के गोदाम में, सेक्टर-47 के मकान सहित दो अन्य इलाकों में गाड़ियों में आग लगना शामिल है। वहीं, रात को दो बड़ी आग की घटनाएं ओल्ड रेलवे रोड पर शिवपुरी एरिया में फोटो फ्रेम के शोरूम में आग लगने सहित गांव राठीवास में इकोवेरा ईवेस्ट रीसाइकिल कंपनी के स्क्रैप गोदाम में आग लगने की घटनाएं हैं। दमकल अधिकारियों की मानें तो राठीवास में पुरानी गाड़ी, फ्रिज, एसी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का स्क्रैप गोदाम है।
यहां पुरानी गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक आइटमस को डिस्मेंटल किया जाता है। ऐसे में यहां हजारों की संख्या में गाड़ियों के कंप्रेशर, गाड़ियों से निकला हुआ ऑयल, डीजल, पेट्रोल, रबड़, फाइबर, प्लास्टिक सहित अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखा था जिसके कारण आग तेजी से फैली। गोदाम की फ्रंट साइड पर दो सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे जिन्होंने और आसपास से गुजर रहे लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग मौके पर पहुंची तब तक आग चंद मिनटों में ही विशाल रूप ले चुकी थी और यहां लगातार कंप्रेशर हवा में उछल उछलकर फट रहे थे। आग बुझाने का कार्य शुरू करते ही स्क्रैप गोदाम की छत गिर गई। एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को यहां आग बुझाने के काम पर लगाया गया जिन्होंने सैकड़ों बार गाड़ियों में पानी रिफिल कर आग बुझाई।
वहीं, शिवपुरी में देर रात करीब ढाई बजे एक फोटो फ्रेम के शोरूम में आग लगी। यहां फाेटो फ्रेम को चिप्काने के लिए रखे गए कैमिकल के कारण आग तेजी से फैली और इसे बुझाने में दमकलकमियों को पसीने आ गए। करीब एक दर्जन गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारियों की मानें तो राठीवास में अभी तक आग लगी हुई है। करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इन घटनाओं में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।

















